• Mon. Dec 11th, 2023

    ATIQ WHATSAPP GRUPOS / शेरे अतीक वाट्स एप ग्रुप के 200 मेंबर एसआईटी की रडार पर

    ByA.K. SINGH

    Apr 22, 2023

    ATIQ WHATSAPP GRUPOS / बहूचर्चित माफिया आतिक अहमद के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप चर्चा में चल रहा है। यह शेरे अतीक वाट्स एप ग्रुप केनाम पर संचालित हो रहा हैं। इसमें लगभग 200 मेंबर जुड़े हुए हैं। ATIQ WHATSAPP GRUPOS

    उत्तर प्रदेश के खुफिया विभाग एसआईटी के रडार पर यह ग्रुप आ गया है। अतीक के बेटे असद ने बनाया था शेरे अतीक के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप। इस ग्रुप में प्रदेश के प्रयागराज कौशांबी और फतेहपुर के अलावा अन्य जगहों से करीब 200 युवक थे मेंबर जुड़े हुए हैं। ATIQ WHATSAPP GRUPOS

    हालांकि उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले ही इस व्हाट्सएप ग्रुप को डिलीट कर दिया किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले क्यों बंद हुआ शेरे अतीक ग्रुप? एसआईटी इस पहलू को भी  मुख्य बिंदु में रखकर जांच कर रही है।ATIQ WHATSAPP GRUPOS

    See also  INSPECTION / डीएम व एसपी ने जेल का किया निरीक्षण, सब कुछ मिला सामान्य