• Fri. Dec 1st, 2023

    ATIQ KI DIARY / अतीक के ऑफिस के छापे के समय रजिस्टर और डायरी में मिले नामों पर ई डी की टीम कर रही है छापेमारी

    ByA.K. SINGH

    Apr 12, 2023

    ATIQ KI DIARY / UP : माफिया अतीक अहमद को आर्थिक रूप से सहयोग करने वालों पर ईडी और इनकम टैक्स का शिकंजा कसता जा रहा है उसी क्रम में आज उसके संपर्क क्यों पर सुबह से ही ई डी इनकम टैक्स व सीआरपी की मदद से यह कार्रवाई की जा रही है। ATIQ KI DIARY

    माफिया अतीक अहमद के खास रहे व बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट आसिफ जाफरी के करेली स्थित घर पर भी ईडी का छापेमारी जारी है। ऐसा लगता है की उस दिन पूर्व अतीक के ऑफिस के छापे के समय जो रजिस्टर और डायरी लिख मिली थी उसमें हिसाब किताब सब लिखा हुआ था,, उसी दिशा में सभी एजेंसियां आगे बढ़ रही है। ATIQ KI DIARY

    माफिया अतीक़ अहमद  के फ़ाइनेंसर के घर पर ई डी का छापा, ख़ालिद ज़फ़र के झलवा ट्रिपल आईटी रोड पर बने मकान पर ईडी का छापा, शाइस्ता परवीन को पनाह देने का भी आरोप लग रहा है, वहीं ईडी ने अतीक के करीबीयों के एक साथ 12 ठिकानों पर छापेमारी 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को चिन्हित किया,जल्द जब्त करने की तैयारी।ATIQ KI DIARY

     

    See also  PRAYAGRAJ  COURT / माफिया अतीक व अशरफ के सूटर की पेशी, पुलिस रिमांड कोर्ट द्वारा की गई मंजूर