• Fri. Dec 1st, 2023

    ATIQ & ASHRAF MURDER CASE / अतीक-अशरफ के शूटरों ने दो मोबाइल फोन होटल में छुपा रखे थे, एसआईटी ने किया बरामद

    ByA.K. SINGH

    Apr 22, 2023

    ATIQ & ASHRAF MURDER CASE / प्रयागराज:   जिले का बहुचर्चित  अतीक अहमद व उसके भाई असरफ हत्या कांड में अतीक-अशरफ के शूटरों ने दो मोबाइल फोन होटल में छुपा रखे थे, जिसे एसआईटी ने बरामद कर लिया है। ATIQ & ASHRAF MURDER CASE

    फोन के साथ-साथ एक चार्जर भी बरामद किया गया है। हालांकि, होटल के कमरे में मिले मोबाइल में सिम नहीं मिला है। ATIQ & ASHRAF MURDER CASE

    एसआईटी को पुराने नंबर भी मिले हैं जिनका सीडीआर निकाला जा रहा है। ATIQ & ASHRAF MURDER CASE

     

    See also  BAD NEWS / यूट्यूब चैनल अच्छा न चलने के कारण 22 वर्षीय यूट्यूबर यूट्बर ने फांसी लगाकर की सोसाईड