ATIQ & ASHRAF MURDER / प्रयागराज : जिले के बहुचर्चित काल्विन अस्पताल परिसर में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने 3 सदस्य न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया है। ATIQ & ASHRAF MURDER
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।ATIQ & ASHRAF MURDER
वही सेवानिवृत्त डी जी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी सुरेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला जज बृजेश कुमार सोनी को सदस्य बनाया गया है। आयोग को 2 माह के भीतर पूरे प्रकरण की जांच करके अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे। ATIQ & ASHRAF MURDER