• Sat. Dec 9th, 2023

    ATIQ & ASHRAF MURDER / अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद शूटआउट में प्रयोग की गयी पिस्टल बाबर ने उपलब्ध करायी थी

    ByA.K. SINGH

    Apr 19, 2023

    ATIQ & ASHRAF MURDER / प्रयागराज जिले का बहुचर्चित मर्डर कांड में देश के मुस्लिम समुदाय द्वारा अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद हत्याकाण्ड के बाद मामले को जो मुस्लिम एंगल दिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही थी वह सही निकली। सोमवार को एटीएस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जिस पिस्टल से अभियुक्तों व हत्यारों ने अतीक़ पर आठ और अशरफ़ पर पांच गोलियां चलाई थी , उसकी व्यवस्था डी गैंग 2  के सदस्य रहे बाबर ने किया था। ATIQ & ASHRAF MURDER

    क्योंकि घटना के समय बाबर की लोकेशन कानपुर में ही मिली है।” एटीएस के अनुसार “बाबर के विरुद्ध कानपुर के कई थानों में रंगदारी माँगने, हत्या और हत्या के प्रयास करने जैसे दर्ज़नों गम्भीर अपराधों के मामके दर्ज हैं। ATIQ & ASHRAF MURDER

    उधर अमर उजाला में प्रकाशित एक ख़बर के अनुसार गैंगस्टरों की पहली पसन्द बन चुकी तुर्किये मेड ज़िगना पिस्टल को सबसे पहले भारत में बुलन्दशहर के खुर्जा के 2 भाई और दिल्ली के जाफ़राबाद निवासी सलीम अहमद लेकर आये थे। जब यें ज़िगना  गैंगस्टरों के पास पहुँची तो उनकी पहली पसन्द बन गयी। ATIQ & ASHRAF MURDER

    See also  BEFORE CM CHUNAVI JANSABHA /सुहाने मौसम व बूंदाबांदी के साथ सीएम की चुनाव जनसभा में पंडाल में उपस्थित श्रोतागण