• Fri. Dec 1st, 2023

    ATIQ & ASHRAF DIED / अतीक एवं अशरफ की गोली मारकर हत्या, फर्जी मीडिया मैन बनकर पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या

    ByA.K. SINGH

    Apr 16, 2023

    ATIQ & ASHRAF DIED / प्रयागराज :

    वक़्त की सबसे बड़ी खबर-गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    प्रयागराज अतीक एवं अशरफ की गोली मारकर हत्या

    दोनों की पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या

    मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को मारी गयी गोली।ATIQ & ASHRAF DIED

    तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी

    तीनों को पुलिस ने पकड़ा

    पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
    करीब दस राउंड फायरिंग, एक दो सिपाही भी

    करीब 10 राउंड हुई फायरिंग, सिपाही भी घायल, 2 हिरासत में

    जानकारी के मुताबिक़ कुछ लोग वहाँ आये वहाँ नारे लगाए और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई, दोनों की मौत 3 गिरफ्तार
    3 पिस्टल पड़ी
    माइक आई डी कैमरा छोड कर भागे बदमाश
    हमलावरों की दुपहिया वाहन यू पी 73 है जो कौशाम्बी का रजिस्ट्रेशन है।
    मीडिया कर्मी बन कर आए थे हत्यारे
    लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी ने मारी अतीक और अशरफ को गोली।ATIQ & ASHRAF DIED

    See also  DEBOTED / दुर्घटना में दोनों पैर व एक हाथ गवां चुके सूरज तिवारी ने आईएएस परीक्षा में पाई सफलता