ATIQ ASHRAF CASE / प्रयागराज जिले का माफिया डॉन अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ़ की मेडिकल कराने में हुई भाईयो हत्या मामले में एसआईटी द्वारा आज से शुरू होगी । ATIQ ASHRAF CASE
मेडिकल कराने के लिए चल रही अभिरक्षा में 21 पुलिसकर्मियों के साथ कई लोगो से होगी पूछताछ ,पोस्टमॉर्डम करने वाले चारो डॉक्टरों और सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी होगी पूछताछ। ATIQ ASHRAF CASE
घटना के समय चश्मदीद रहके 35 आम लोगो को भी बुलाया जाएगा पूछताछ के लिए। मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के 15 कर्मचारी भी है जिनके नाम से लिस्ट जारी हुई है। मामले की दो हफ्तों में जांच पूरी करके पेश की जाएगी रिपोर्ट । ATIQ ASHRAF CASE