ATIQ AHMED / उत्तर प्रदेश : माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कोर्ट के आदेश आने के बाद दिन पर दिन बढ़ती ही जा दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार माफिया अतीक अहमद की जेल बदलने की तैयारी चल रही है। ATIQ AHMED
गुजरात प्रदेश के जेल में बंद अतीक अहमद को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी को अंजाम देने में जेल अधिकारी लगे हुए हैं।माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से तिहाड़ जेल भेजने का कारण सम्भवतः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते बदलाव किया जा रहा है। ATIQ AHMED
तिहाड़ जेल में ट्रांसफर के लिए सवोच्च न्यायालय में दी जाएगी अर्जी ,पुलिस अतीक की जेल बदलने के लिए अनुरोध करेगी।
बहु चर्चित प्रयागराज के उमेश हत्याकांड में अतीक के शामिल होने के सबूत मिले हैं। इन्ही सबूतों के आधार पर पुलिस सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही माफिया अतीक अहमद केओ साबरमती जेल में बंद किया गया है। ATIQ AHMED