• Sat. Dec 9th, 2023

    ASFA ANSARI / पचास हजार की इनानिया मुख्तारअब्बास की पत्नी आफशा अंसारी के ठिकानों पर मऊ पुलिस की छापा

    ByA.K. SINGH

    Apr 21, 2023

    ASFA ANSARI  / मऊ :   पचास हजार की इनामीया मुख्तार अंसारी की पत्नी  आफशा अंसारी की तलाश में गुरुवार को मऊ जिले की तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार कर दर्जी मोहल्ला स्थित उनके पैतृक आवास फाटक एवं प्रिंस सिनेमा के सामने स्थित आवास की तलाशी लिया। ASFA ANSARI

    मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने के इंस्पेक्टर मूलचंद चौरसिया ने बताया कि आफशा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी के ऊपर थाने में अपराध संख्या 20 / 22 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। जिसमे पुलिस को उनकी तलाश है उसी क्रम में यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उनके पैतृक आवास फाटक पर जब पुलिस पहुंची तो वहां पर सांसद अफजाल अंसारी मिले जिन्होंने आफसा अंसारी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर किया। ASFA ANSARI

    इन कई स्थानों पर दी गई दबिश पुलिस टीम कोई सुराग नहीं मिला, और पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। पुलिस के इस कार्रवाई में एस ओ मोहम्मदाबाद घनानंद त्रिपाठी के साथ मऊ जनपद के थाना सराय लखंसी, महिला थाना एवं दक्षिण टोला थाने की पुलिस में अपने पुरुष एवं महिला सिपाहियों के साथ काफी संख्या में आफसा के ठिकानों पर दबिश दिया। पुलिस के कई गाड़ियों के काफिले एवं भारी संख्या में पुलिस बल देखकर अगल-बगल के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। तथा पुलिस के चले जाने के बाद लोगों में तरह-तरह के चर्चे होते दिखाई दिया। ASFA ANSARI

    See also  GOOD NEWS / कृषि महाविद्यालय कोटवा के छात्र ने जीता एग्रीस्केप-2023 का फाइनल