• Sat. Dec 9th, 2023

    ASAD ENCOUNTER JANCH / असद एनकाउंटर की न्यायिक जांच हुई प्रारंभ, दो सदस्यीय जांच दल घटनास्थल पर पहुंचे

    ByA.K. SINGH

    Apr 27, 2023

    ASAD ENCOUNTER JANCH / झांसी :  माफिया अतीक अहमद के बेटे असद एवं शूटर गुलाम के एनकाउंटर की जांच करने राज्य सरकार की ओर से गठित दो सदस्यीय जांच आयोग की टीम झांसी पहुंची। टीम ने बड़ागांव स्थित पारीछा थर्मल पावर के पास घटना स्थल का करीब एक घंटे तक मुआयना किया। इसके बाद मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ अफसरों से पूछताछ भी की। ASAD ENCOUNTER JANCH

    दो सदस्यीय जांच दल में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा एवं सेवानिवृत्त डीजीपी वीके गुप्ता शामिल हैं। इनके साथ एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ प्रज्ञा पाठक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर भी मौके पर थे। जांच दल के सदस्यों ने सबसे पहले पूरे घटना स्थल का पैदल ही मुआयना किया। ASAD ENCOUNTER JANCH

    इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान फायरिंग रेंज के भीतर आने वाली दूरी को भी परखा। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल की ओर आने-जाने वाले सभी रास्तों को भी बारीकी से देखा। टीम घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक मौजूद रही। इस दौरान मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ अफसरों से भी पूछताछ हुई। यहां से जांच दल के सदस्य बड़ागांव थाने पहुंचे। यहां करीब चालीस मिनट रुके रहे। इस दौरान किसी को भी थाने के भीतर जाने नहीं दिया गया। ASAD ENCOUNTER JANCH

    See also  ADIYO VAYRAL अतीक के बेटे असद और मोहम्मद मुस्लिम ( गुड्डू बम बाज ) की बातचीत का ऑडियो वायरल