ARUN GOVIL & RAM / करीब तीन से चार दशक पहले दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित धार्मिक सीरियल रामायण निर्देशित रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल अयोध्या पहुंचे और बड़े ही श्रद्धा पूर्वक रामलला का दर्शन पूजन किया। ARUN GOVIL & RAM
टी वी सीरियल रामायण में अभिनय के बाद पहली बार अयोध्या राम मंदिर आंदोलन पर आधारित बन रही फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे। दर्शन पूजन के बाद रामचरितमानस पर उठे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा विवाद उठाते रहते हैं।
अपने समय का बहुचर्चित टीवी सीरियल रामायण के लोकप्रिय अभिनेता अरुण गोविल राम मंदिर आंदोलन पर आधारित फिल्म 695 की शूटिंग करने अयोध्या पहुंचे थे, इसी बीच रामलला का दर्शन करने राम जन्मभूमि परिसर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की तो वही रामायण के सीन शबरी के जूठे बेर खाने को लेकर उन्होंने कहा कि समाज समाज होता है इसमें ना कोई दलित होता है, समाज को समाज ही होना चाहिए राम जी का भी यही संदेश था। ARUN GOVIL & RAM