• Sun. Dec 10th, 2023

    ARREST RAJKUMAR / सोशल मीडिया पर अतीक अहमद को शहीद व भारत रत्न की मांग करने वाले राजकुमार को पुलिस ने लिया हिरासत में

    ByA.K. SINGH

    Apr 19, 2023

    ARREST RAJKUMAR / अतीक अहमद को शहीद का दर्जा व भारत रत्न की मांग करने वाले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने राजकुमार उर्फ राजू भैया को निष्कासित किया है वही प्रयागराज की पुलिस उसके विवादित बोल के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया है । ARREST RAJKUMAR

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से चर्चा में आये  कांग्रेस के प्रयागराज के पार्षद के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बता दिया था। जिसकी हर जगह निंदा हो रही हैं। बात इतना तक ही नहीं  उसे भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने की मांग तक कर डाली। अतीक अहमद के कब्र पर जाकर तिरंगा उसके द्वारा रखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने राजकुमार पर केस दर्ज कर उसे कस्टडी में ले लिया। ARREST RAJKUMAR

    See also  SMMAN / राम कृष्ण सेवा फॉउंडेशन और मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति अयोध्या की ओर से डॉ. डी.डी. सिंह को मिला ‘सेवा रत्न अवार्ड