• Fri. Dec 1st, 2023

    ARREST AZAMGARH / पच्चीस हजार का इनामी अन्तरजनपदीय चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस अवैध असलहों के साथ किया गिरफ्तार

    ByA.K. SINGH

    Feb 24, 2023

    ARREST AZM / जिले के  देवगांव थाना अंतर्गत साथियों के साथ स्कार्पियो से कस्बा लालगंज में एक दूकान में चोरी करने की योजना बनाते समय एजाज एहमद, शाहिद, आदिल तथा विश्वनाथ गुप्ता पकड़ लिये गये थे परन्तु हसीब उर्फ शेरू व छेदी, आकिल, वाकिफ मौके से भाग गये थे । जिसके ऊपर पुलिस विभाग द्वारा 25000 का जिसके ऊपर पुलिस विभाग द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।  फरार अभियुक्त की तलाशी की जा रही थी । ARREST AZM
    उसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे, उपनिरीक्षक देवेन्द्रनाथ दुबे, निरीक्षक अपराध रुद्रभान पाण्डेय व वरिष्ट उपनिरीक्षक रत्नेश दुबे पुलिस फोर्स के लालगंज भीरा मार्ग पर स्थित कबीरा पुलिया देवगाँव बरदह बार्डर पर मौजूद थे कि मुखबीर खास ने बताया कि एक बदमाश फूलपुर में पुलिस मुठभेड़ से बचकर भागा था वह मोटर साइकिल से बरदह भीरा होते हुए लालगंज की तरफ आने वाला है । ARREST AZM

    मुखबिर की सूचना पर योजना बनाकर पुलिस बल की दो टीम बनायी गयी । योजनानुसार निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय को उक्त बनायी गयी टीम के साथ कबीरा पुलिया पर व अन्य टीम मुड़ी रोड़ पर वाहन को रोड़ पर खड़ी कर सतर्कता के साथ चेकिंग करने लगे ।
    कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटर साइकिल से भीरा की तरफ से काफी तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। नि0अ0 रूद्रभान पाण्डेय मय हमराहीयान द्वारा उक्त व्यक्ति को सतर्कता पूर्वक रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक न रूकते हुए काफी तेज गति से लालगंज की तरफ भागा । चारो तरफ से पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर उबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते पर हड़बड़ाकर मुड़ गया व कुछ दूर कच्चे रास्ते पर स्थित गढ़्ढे में मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण रास्ते से बायें तरफ गिर पड़ा । ARREST AZM
    प्रभारी निरीक्षक देवगाँव व समस्त पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी देने पर अभियुक्त ने जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर पुलिस टीम पर एक फायर किया। जिसमें निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय बाल-बाल बचे।
    बदमाश ने पुनः जान से मारने की नियत से अपने तमंचे से एक राउण्ड फायर किया जो उपनिरीक्षक देवेन्द्रनाथ दूबे के पास से गुजरी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें बदमाश के बांये पैर में गोली लगी। बदमाश कराहते हुए जमीन पर गिर गया व तमन्चा हाथ से छुटकर गिर गया। ARREST AZM

    See also  COURT AZAMGARH / अपरहण व हत्या के मुकदमे में आरोपी को 35 हजार अर्थ दंड के साथ आजीवन कारावास की हुई सजा

    गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हसीब उर्फ शेरू पुत्र मुस्ताक निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जियनपुर जनपद आजगमढ़ उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुयी।
    अभियुक्त से भागने व पुलिस पर फायर करने का कारण पूछने पर बताया कि आज सुबह फूलपुर में अपने साथी वाकिफ पुत्र कलाम निवासी नियाउज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के साथ स्कार्पियो वाहन से एक घटना को अंजाम देने जा रहे थे तो फूलपुर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी थी। मेरा साथी वाकिफ पुलिस पर फायर करने लगा और मै मौका पाकर वहां से भाग गया। बचते बचाते हुए बरदह थाना क्षेत्र में आया तथा भीरा बाजार में एक जगह अपने चुराई हुई मोटर साइकिल जो अपने साथियों साहिद, आदिल, वाकिफ, छेदी, अकील के साथ जौनपुर में चोरी किये थे उसको लेकर लालगंज होकर जियनपुर की तरफ जाने वाला था कि पुलिस से मुठभेड़ हो गयी । मै अपने साथियों साहिद, आदिल, वाकिफ, छेदी, अकील के साथ मिलकर
    ओहनी से 02 भैंस चोरी किया था। जिसको बेचने से मेरे हिस्से में मिला रुपया खर्च हो गया। ARREST AZM

    अभियुक्त ने बताया किअपने साथियों के साथ स्कार्पियो से कस्बा लालगंज में एक दूकान में चोरी करने की नियत से आये थे।
    किन्तु मेरे साथी एजाज एहमद, शाहिद, आदिल तथा विश्वनाथ गुप्ता पकड़ लिये गये थे परन्तु मै व छेदी, आकिल, वाकिफ मौके से भाग गये थे । हम लोग स्कार्पियो वाहन से घूम घूमकर आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, जौनपुर आदि जनपदों में भेड़ बकरी, भैस की चोरी करते हैं तथा उसे बेचने से जो पैसा मिलता है उसे हम लोग आपस में बांट कर लेते हैं। ARREST AZM

    See also  CM MATTER / सीएम योगी आदित्यानाथ को धमकी देने वाले को बाबूपुरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार