• Sat. Dec 9th, 2023

    ANNUAL FUNCTION / हर्षोल्लास के साथ मना रामबचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव

    ByA.K. SINGH

    Feb 15, 2023

    ANNUAL FUNCTION / आज़मगढ़ : रामबचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खुरासों, फूलपुर, आजमगढ़ में वार्षिक समारोह सम्पन्न हुआ। वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  ANNUAL FUNCTION

    समारोह की अध्यक्षता पूर्वमंत्री माननीय बलराम यादव जी तथा विशिष्ट अतिथि दुर्गा प्रसाद यादव जी रहे। पूर्वमंत्री रामदुलार राजभर विधायक अखिलेश यादव विधायक कमलाकांत राजभर विधायक विधायक बेचई सरोज व क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों प्रबंधक प्राचार्य गण अभिभावक गण समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता गण तथा हजारों छात्र छात्राओं ने समारोह में भाग लिया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम मे समां बांध दिया। ANNUAL FUNCTION

    वर्तमान सामयिक व प्रेरणादायक कार्यक्रमो ने बच्चों को बहुत प्रभावित किया। मुख्य अतिथि कुलपति महोदय ने महाविद्यालय के सभी संकाय के टॉपर बच्चों को मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।अपने सम्बोधन में कुलपति प्रोफेसर शर्मा ने जहां महाविद्यालय के अनुशासन साफ सफाई शैक्षिक माहौल तथा कैंपस की अवस्थापना सुविधाओं की प्रशंसा की वहीं पर शिक्षकों को अच्छी शिक्षा देने तथा बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए अनेकानेक रोजगारपरक पाठ्यक्रम व कार्यक्रम चलाने की भी बात कही।  ANNUAL FUNCTION

    सरकार की नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों में रोजगारपरक शिक्षा देने और महाविद्यालय में कौशल विकास पाठ्यक्रमों को चलाने पर ज्यादा जोर दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार दिया जा सके। महाविद्यालय के प्रबंधक पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा क्षेत्र के नागरिकों का भी कार्यक्रम में आने का आभार प्रकट किया। पूर्वमंत्री माननीय बलराम यादव पूर्वमंत्री माननीय दुर्गा प्रसाद यादव ने भी अपने विचार दिये। ANNUAL FUNCTION

    See also  FRAUD / एसएससी पेपर लीक मामले में आधी रात को भाजपा सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार