ANDHVISHWAS / यू पी : अपने देश में प्राचीन काल से पेड़ पौधों के साथ जीव जंतुओं के भृति चित्र प्राप्त हुए हैं। जिससे प्रतीत होता है कि लोग देवी देवतावओं के साथ पेड़ पौधों के साथ जीव जंतुओं की भी पूजा करते थे। ANDHVISHWAS
लेकिन एक प्रश्न उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में देखने को मिल रहा है जहां कुत्तिया रानी का चबूतरा युक्त मंदिर बनाकर पूजा करते हुए फोटो वायरल हो रहा है। लोक श्रद्धा से बने कुत्तिया रानी मंदिर पर पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं ।ANDHVISHWAS
यह वाकया यू पी झांसी जिले के मऊरानी तहसील के गांव रेवन का है। ऊपर यह भी लिखा हुआ है जय कुतिया महारानी।हालांकि इसे अंधविश्वास कहा जाय, या किसी के मनगढ़ंत करतूत का परिणाम, लेकिन सोशलमीडिया पर यह घटना काफी वायरल हो रही हैं।ANDHVISHWAS