AMRIT KALSH YATRA / आजमगढ :
भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के अस्थायी कार्यालय डी०ए०वी० पी०जी० कालेज, आजमगढ़ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया । AMRIT KALSH YATRA
अमृत कलश यात्रा में माननीय कुलपति प्रो० प्रदीप कुमार शर्मा, कुलसचिव विश्वेश्वर प्रसाद, उप कुलसचिव केश लाल व अन्य प्राध्यापक कर्मचारी स्वयं सेवक सेविका तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समन्वयक प्रो० अभिमन्यु यादव ने अमृत कलश में अपने-अपने घरो से लाये गये अक्षत एवं मिट्टी को इकट्ठा करने का आह्वाहन किया तथा लोगों को पच प्रण की शपथ दिलायी गयी तथा कुलपति द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० राणा प्रताप सिंह ने किया। AMRIT KALSH YATRA