• Sat. Dec 9th, 2023

    AMIT SHAH & CM YOGI / आजमगढ़ में अमित शाह व सीएम योगी ने संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास के साथ विकास परियोजनाओं की दी सौगात

    ByA.K. SINGH

    Apr 7, 2023

    AMIT SHAH & CM YOGI / आजमगढ़ :  केन्द्रीय मंत्री, गृह एवं सहकारिता, श्री अमित शाह एवं मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ग्राम नामदारपुर निकट हरिहरपुर, थाना कन्धरापुर, आजमगढ़ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रू0 4257 करोड़ की लागत से 1358 पाइप पेयजल परियोजनाओं एवं शास्त्रीय संगीत को समर्पित रू0 22 करोड़ की लागत से हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय सहित कुल रू0 4583 करोड़ की 117 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। AMIT SHAH & CM YOGI

    जिसमें हरिऔध कला केन्द्र, शाहगढ़-मुबाकरपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील मार्टीनगंज का अनावासीय भवन, पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों की क्षमता हेतु बैरक, कुशलगांव एवं लाटघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट तथा इनोवेशन सेन्टर एवं केयर लैब, राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, चण्डेश्वर में पार्किंग, औषधि भण्डार, म्युजियम हाल एवं बाउण्ड्रीवाल सहित कुल 61 परियोजनाओं की लागत लगभग 152 करोड़ का लोकार्पण तथा आजमगढ़-बिलरियागंज-रौनापार मार्ग के चैनेज 12.870 से चैनेज 26.00 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, तहसील फूलपुर के ग्राम असई-असरफपुर, तहसील सदर के ग्राम रामपुर एवं तहसील निजामाबाद के ग्राम चरहा में वृहद गो संरक्षण केन्द्र, रासेपुर तितरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ग्राम हरिहरपुर स्थित प्राचीन शिव जी स्थल एवं प्राचीन शीतला माता स्थल का पर्यटन विकास कार्य सहित कुल 56 परियोजनाओं की लागत लगभग 4431 करोड़, का शिलान्यास किया गया। AMIT SHAH & CM YOGI

    इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय मंत्री, गृह एवं सहकारिता, श्री अमित शाह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आजमगढ़ में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया। इसके स्थापित होने से गायन, वादन, नृत्य आदि के क्षेत्र में यहां के बच्चों को अपना कैरियर बनाने का मौका मिलेगा, और यह संगीत महाविद्यालय आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में ही नही, बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनायेगा। आगे उन्होने कहा कि हर घर नल योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के लागू होने से प्रत्येक घर में शुद्ध नल का पानी हर व्यक्ति को उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि फ्लोराइड से प्रभावित क्षेत्रों में नल से पानी पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है।  उन्होने कहा कि आज प्रत्येक घरों में बिजली पहुंच गयी है। उन्होने कहा कि वर्तमान में 05 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाला प्रदेश, उत्तर प्रदेश बन गया है। आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त एवं भयमुक्त बनाने का कार्य किया है। AMIT SHAH & CM YOGI
    मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नये रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत हुआ है। आज उत्तर प्रदेश विकास की ऊंचाईयों का नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। उन्होने कहा कि 2017 से पहले आजमगढ़ के नौजवान बाहर जाते थे, तो किराये पर कमरा नही मिलता था, लेकिन आज आजमगढ़ विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है एवं आजमगढ़ प्रदेश एवं देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। आगे उन्होने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से आज आजमगढ़ से लखनऊ की दूरी ढ़ाई से तीन घण्टे के अन्दर तय की जा रही है।
    इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, मा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति, उ0प्र0 श्री जयवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, मा0 सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव, मा0 विधान पदिषद सदस्य श्री यशवन्त सिंह, श्री विजय बहादुर पाठक, श्री विक्रान्त सिंह ‘रिशु’, श्री सहजनानन्द राय क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्री धु्रव सिंह, लालगंज श्री ऋषिकान्त राय, श्रीमती नीलम सोनकर, वन्दना सिंह, मण्डलायुक्त श्री मनीष चौहान, आईजी श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, आईएएस प्रशिक्षु श्री प्रखर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। AMIT SHAH & CM YOGI

    See also  SHANKARACHARYA JAYNTI / जयंती पर याद किये गए महान विद्वान व दार्शनिक आदि गुरु शंकराचार्य