• Sat. Dec 9th, 2023

    AIMIM CHIEF / असदुद्दीन ओवैसी के घर पर अराजकतत्वों का चौथी बार हमला, घर के खिड़कियों के शीशे टूटे

    ByA.K. SINGH

    Feb 20, 2023

    AIMIM CHIEF / दिल्ली :  मुस्लिमों के हित में  बात करने वाले फायर ब्रांड नेता एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर एक बार पुनः हमला हुआ है।  यह हमला उस समय हुआ जब घर से बाहर थे। ओवैसी का आरोप है कि दिल्ली के अशोका रोड स्थित आवास पर कुछ अराजक तत्वों व  अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया। AIMIM CHIEF

    पथराव के कारण घर की विंडो के कांचों में चटक के साथ टूट गए हैं। आवास पर हुए पथराव के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने स्थानीय दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया है, गहन जांच के अलावा पुलिस ने मौके से सबूत भी जुटाए हैं। AIMIM CHIEF

    ओवैसी ने इस घटना के बाद का वीडियो क्लिप भी अपने ट्वीटर हैंडल एकाउन्ट पर शेयर किया है।  ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है, 2014 के बाद यह चौथी घटना है।यह चिंताजनक है कि यह घटना एक तथाकथित “उच्च सुरक्षा” क्षेत्र में हुई है।AIMIM CHIEF

    See also  MATHURA IDGAH / ईदगाह पक्ष ने हिंदू सेना के वाद में केस स्थानांतरण के लिए दिया प्रार्थनापत्र