• Fri. Dec 1st, 2023

    AGRICULTURE UNIVERSITY/ कुलपति ने कृषि महाविद्यालय को प्राप्त होने वालीभूमि का किया निरीक्षण

    ByA.K. SINGH

    Feb 25, 2023

    AGRICULTURE UNIVERSITY / आज़मगढ़ : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने मोहब्बतपुर में कृषि महाविद्यालय को प्राप्त होने वाली भूमि का निरीक्षण किया । AGRICULTURE UNIVERSITY

    निरीक्षण के समय उनके साथ निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे । कुलपति जी ने भूमि निरीक्षण कर अपार हर्ष व्यक्त किया  उन्होंने भूमि अवलोकन कर दूरभाष के माध्यम से माननीय कृषि, कृषि शिक्षा एवम् अनुसंधान मंत्री श्रीयुत्त सूर्य प्रताप शाही जी को इस विषय से अवगत कराया । AGRICULTURE UNIVERSITY

    कुलपति जी ने कहा इस भूमि पर प्रदेश का एक मॉडल रिसर्च केंद्र एवम् एग्रो टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि फार्म के किनारे प्राकृतिक जल स्रोत के रूप मे तमसा के होने से उन्नत किस्म की खेती हो पाएगी । उन्होंने इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम मॉडल विकसित करने की बात भी कही । आपको अवगत करा दे कि भूमि प्राप्त होने से महाविद्यालय में बाकी सभी विषयों में भी पारा स्नातक पाठयक्रम भी जल्द शुरू हो जाएगा । AGRICULTURE UNIVERSITY

    See also  V.C. INSPECTION / आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति ने कृषि महाविद्यालय कोटवा का किया दौरा