AGRICULTURE MINISTER / आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि व कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में जनपद आजमगढ़ के विकास कार्यों एवं वर्ष 2022-23 की जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शत प्रतिशत अनुमोदन धनराशि स्वीकृति किया गया। AGRICULTURE MINISTER
सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया आजमगढ़ जनपद में प्रभारी मंत्री के रूप में पधारे कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साईं ने कहा कि आजमगढ़ जनपद में भाजपा सरकार में सड़क कृषि एवं विभिन्न आदि के क्षेत्र में समन्वित रुप से विकास हुआ है जिसका उदाहरण पूर्वांचल एक्सप्रेस है । AGRICULTURE MINISTER
मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष को मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । उत्तर प्रदेश में श्री अन्न पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत 4 वर्षों में 186 करोड़ धनराशि प्रस्तावित हैं। इस वर्ष 55 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च कर किसानों को प्रशिक्षण, बीज, थ्रेसिंग और प्रोसेसिंग आदि के साथ 50 हजार हेक्टेयर मोटे अनाज की खेती किए जाने का लक्ष्य है। AGRICULTURE MINISTER
उन्होंने आगे कहा कि यहां पर कृषि विश्वविद्यालय की घोषणा आदरणीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई है । उसके लिए इस बजट में धनराशि की भी व्यवस्था की गई है । जो प्रदेश व आज़मगढ़ जनपद के लिए ऐतिहासिक कार्य होगा। होली और शबे ए बारात शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न होना भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , कृषि विभाग के उपनिदेशक सहित कृषि अधिकारी भूमि सरंक्षण अधिकारी कृषि महाविद्यालय के डीन एवं कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व शिक्षक उपस्थित रहे।