AGRICULTURE AZAMGARH / आजमगढ़ : जिला कृषि अधिकारी डॉ गगनदीप सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद आजमगढ़ में स्थान फरिहा में रैक पॉइंट के संचालन होने के उपरांत इफको यूरिया 2653 मेट्रिक टन की प्रथम रैक प्राप्त हुई है। वर्तमान में फरिहा रैक पॉइंट प्रारंभ होने के बाद अब जनपद को किसी भी प्रकार से उर्वरक आपूर्ति में विलंब नहीं होगा तथा उर्वरक आपूर्ति अनवरत जारी रहेगी।AGRICULTURE AZAMGARH
आज गुरुवार को प्राप्त शिकायत पर निम्नलिखित तीन खाद के दुकानदारो का लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है। इसकी सूची निम्न लिखित है।
मित्ता प्रसाद एवं अनिल कुमार, आजमगढ़ का लाइसेंस इसलिए निलंबित किया जा रहा है क्योंकि इन्होंने निलंबित फुटकर उर्वरक विक्रेता को यूरिया आपूर्ति किया है।AGRICULTURE AZAMGARH
सिंह उर्वरक भंडार गोपालगंज का लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी इनके द्वारा यूरिया आपूर्ति मित्ता प्रसाद एवं अनिल कुमार से प्राप्त की गई इसलिए इनको कठोर चेतावनी निर्गत की जा रही है।
एग्री क्लिनिक बसई का लाइसेंस इसलिए निलंबित किया जा रहा है क्योंकि इन्होंने मिता प्रसाद एवं अनिल कुमार थोक विक्रेता के साथ गैरकानूनी तरीके से शामिल होकर सिंह उर्वरक भंडार गोपालगंज को यूरिया आपूर्ति कराने के कारण।AGRICULTURE AZAMGARH
जनपद के समस्त खाद के दुकानदारों को निर्देशित किया कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री ना करे तथा सभी दुकानदार अपने-अपने पॉइंट ऑफ सेल मशीन को चेक कर ले, यदि उनके पॉइंट ऑफ सेल मशीन में किसी भी प्रकार का यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है तो उसको नियमानुसार खारिज करते रहे अन्यथा संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। AGRICULTURE AZAMGARH
जनपद के सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि खाद पॉइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन से ही बिक्री किया जाए तथा स्टॉक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण किया जाए। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान सहकारी समितियों के अधिकारी के मोबाइल नंबर 94513 02740 / 97933 72403 तथा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 9450753720/9453072429/7839882455 पर संपर्क कर अपनी कठिनाई/परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं। AGRICULTURE AZAMGARH
खाद खरीदने के लिए आधार कार्ड एवं खतौनी अनिवार्य है। एक किसान एक समय में एक ही बोरी खरीदें। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि जनपद में खाद की सप्लाई जारी रहेगी, किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी। किसान किसी भी प्रतिष्ठान पर भीड़ ना लगाएं और न ही कानून व्यवस्था को हाथ में ले।AGRICULTURE AZAMGARH