• Sat. Dec 9th, 2023

    AGRICLTURE / केवीके कोटवा आजमगढ़ द्वारा 18 वाँ राष्ट्रीय गाजर घास जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 16 से 22 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान

    ByA.K. SINGH

    Aug 18, 2023

    AGRICLTURE  / आजमगढ़ : केवीके कोटवा आजमगढ़ द्वारा 18 वाँ राष्ट्रीय गाजर घास जागरूकता सप्ताह 16 से 22 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा हैं।
    आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र आजमगढ़ द्वारा 18 वाँ राष्ट्रीय गाजर घास जागरूकता सप्ताह दिनांक 16 से 22 अगस्त 2023 में चलाया जा रहा है।  AGRICLTURE

    उक्त अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17-08-2023 को कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा एवं कृषि महाविद्यालय आजमगढ़, पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रो. डी. के. सिंह ने बताया कि गाजरघास में विनाशक गुण है और हर जलवायु मौसम में बढ़ने, फूलने, फलने तथा पकने की क्षमता, बीज का तुरंत जमाव इसकी खतरनाक खरपतवार की विशिष्टता है जिससे इसका अनवरत फैलाव फसलों एवम् पर्यावरण को भी हानि पहुंचा है।      AGRICLTURE

    डॉ रुद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बताया कि गाजर घास को नष्ट करने के लिए मैक्सिकन बीटल, जाइगोग्रामा का संरक्षण व संवर्धन करें। केंद्र के मृदा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रणधीर नायक ने बताया कि फूल आने के पहले गाजरघास को खेत में मिलाने व कम्पोस्ट बनाने हेतु जानकारी दी ।  AGRICLTURE

    डॉ अर्चना देवी ने बताया कि इसके परागकणों से मनुष्यों में होने वाली दमा जैसी जानलेवा बीमारी, त्वचा स्पर्श से शरीर में एलर्जी होती है। डॉ विजय कुमार विमल ने बताया कि गाजर घास गांव में पशुशाला एवं घरों के आस पास की जगहों पर उग जाते हैं जो फसलों के साथ मिट्टी को भी खराब करते हैं। सस्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने कहा कि गाजरघास का समूल नाश बहुत ही जरूरी है। विद्यालय के बच्चों को भी गाजरघास के विषय में जागरूक किया गया । AGRICLTURE

    See also  AZAMGARH COURT / न्यायालय द्वारा हत्या के मुकदमे में चार आरोपियों को 25 हजार जुर्माने के साथ आजीवन कारावास