AGRICLTURE / आजमगढ़ : कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक गाजर घास उन्मूलन हेतु गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह आज बुधवार को किया गया । इस कार्यक्रम के समन्वयक व सहायक प्राध्यापक डॉ टी पांड्याराज एवं डॉ प्रकाश यादव ने इस जागरूकता अभियान का आयोजन गाजर घास को सिरे से खत्म करके एवं किसानों को जागरूक करने के लिए किया । AGRICLTURE
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई । उन्होंने छात्रों को विस्तार से गाजर घास से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया और कहा कि गाजर घास को खत्म करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि किसान इससे बच सके । इस अभियान के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक एवं छात्रों द्वारा महाविद्यालय में, आस पास के गाँवों मे जागरूकता अभियान चलाया गया। AGRICLTURE
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कृषि स्नातक के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया । जिसमें तृतीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत भी किया ।इस दौरान समस्त सहायक प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी । AGRICLTURE