AFJAL ANSARI CASE / न्यायालय द्वारा किसी सांसद की सदस्यता समाप्त होने की यह दूसरी घटना है, जब किसी वर्तमान सांसद के सदस्यता रद्द कर दी गई हो इसके पहले कांग्रेश के सांसद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द की गई थी उसी क्रम में न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे अफजाल अंसारी की सदस्यता आज लोकसभा सचिवालय द्वारा पत्र जारी कर रद्द कर दी गई है । AFJAL ANSARI CASE
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि एडीशनल सेशन जज एमपी एमएलए कोल्ड गाजीपुर उत्तर प्रदेश स्पेशल ट्रायल / 980 / 2012 सांसद अफजाल अंसारी सदस्य लोकसभा गाजीपुर संसदीय सीट से प् प्रतिनिधित्व भारतीय संविधान लोक अधिनियम 1951 सेक्शन आर्टिकल 102 (1) (ई) के तहत 29 अप्रैल के कोर्ट के निर्णय के क्रम में सांसद की सदस्यता समाप्त की जा रही हैं । AFJAL ANSARI CASE
ज्ञात हो कि गाजीपुर जिले के कृष्णानंद राय हत्याकांड में सजा होने के बाद जेल में है मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी और
मुख्तार और अफजाल दोनों को ही सजा हुई है। AFJAL ANSARI CASE