• Fri. Dec 1st, 2023

    AFFSHA ANSARI / मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम किया घोषित

    ByA.K. SINGH

    Apr 19, 2023

    AFFSHA ANSARI /  गाजीपुर :  आज गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में 12 ईनामी अपराधियों की सूची की जारी की गई। इस सूची में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया। AFFSHA ANSARI

    खबर  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से है।जहां पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए उसकी पत्नी पर घोषित ईनामी राशि बढ़ा दी है।पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर घोषित 25 हजार के ईनाम को बढ़ा कर 50 हजार कर दिया है।
    पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने माफिया मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफ्शा अंसारी सहित 12 पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची जारी की है। जारी सूची के मुताबिक सदर कोतवाली अंतर्गत सोनू मुसहर के ऊपर 25000, सद्दाम हुसैन के ऊपर 25000, अमित राय के ऊपर 25000, अंगद राय पर 25000, जाकिर हुसैन पर 50000 और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर 50000 का इनाम घोषित है। AFFSHA ANSARI

    इसके अलावा नंदगंज थाना अंतर्गत वीरेंद्र दुबे पर 25000, अंकित राय पर 25000, दुल्लहपुर थाना अंतर्गत अंकुर यादव पर 25000, कासिमाबाद कोतवाली अंतर्गत अशोक यादव पर 25000, भांवरकोल थाना अंतर्गत रवि बिंद पर 25000 एवं सोनू बिंद पर 25000 रुपये का ईनाम घोषित है। AFFSHA ANSARI

     

    See also  SEEN REACTION / अतीक और अशरफ तीनो हत्यारों का आज घटनास्थल पर हो सकता है सीन रीक्रिएशन, शूटर कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो राउंड में 6 घंटे हुई पूछताछ