• Sat. Dec 9th, 2023

    ACCIDENT / सुबह की नमाज पढ़ कर आ रहे सड़क दुर्घटना में चार बच्चों की हुई मौत

    ByA.K. SINGH

    Mar 8, 2023

    ACCIDENT / बाराबंकी : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 4 बच्चों की  दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चे सुबह की नमाज़ पढ़ कर घर वापस लौट रहे थे । जिले के बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के जय हिंद स्कूल के पास यह दुर्घटना हुई। चारों बच्चे के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चारों बच्चों को टक्कर मार दिया था।ACCIDENT

    इस घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से  फरार हो गया। घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ACCIDENT

    अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।चौथे बच्चे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में  मौत हो गई। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिवार में  कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, सभी बच्चे बदोसराय कस्बा के रहने वाले हैं । ACCIDENT

    See also  VALENTINE DAY / सरहदें की दीवारें नई रोक पाई प्रेमी युगल को, परिणय सूत्र में बंधे अमित सिंह व वेरिनिका