ACCIDENT / बाराबंकी : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चे सुबह की नमाज़ पढ़ कर घर वापस लौट रहे थे । जिले के बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के जय हिंद स्कूल के पास यह दुर्घटना हुई। चारों बच्चे के पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चारों बच्चों को टक्कर मार दिया था।ACCIDENT
इस घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। ACCIDENT
अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।चौथे बच्चे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, सभी बच्चे बदोसराय कस्बा के रहने वाले हैं । ACCIDENT