आजमगढ़। जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए सभासद मोहम्मद अफजल एवं रीता चौहान निर्विरोध निर्वाचित होने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। नेहरू हाल के सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया।
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद मोहम्मद अफजल ने कहाकि मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य समाजसेवा है। उन्होंने कहाकि सरकार को सभासदों के अधिकार में वृद्धि करनी चाहिए जिसका सद्उपयोग कर वार्ड का समुचित विकास हो सकें।
उन्होंने कहाकि हमारी मांग है कि सभासदों की 20 लाख रूपए की वार्षिक निधि बनायी जाए वह स्वविवेक से अपने निर्वाचित क्षेत्र में खर्च कर सकें। सभासदों को 25 हजार का मासिक मानदेय व यात्रा भत्ता दिया जाए, सभासदों को कम से कम पांच हजार रूपए पेंशन दिया जाए साथ ही आकस्मिक स्थिति में परिवार के आश्रितों को 20 लाख रूपए मुआवजा की व्यवस्था की जानी चाहिए। सभासदों व उनके आश्रितों का 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए व सभासदों को प्रोटेक्शन एक्ट के दायरे में लाया जाए। इन्हीं मांगों को पूर्ण कराने के लिए जिला योजना समिति का हिस्सा बनना चाहता हू। उन्होंने अपील किया राजनीति में अच्छे लोगों को प्रवेश करना चाहिए तभी हमारे समाज, क्षेत्र की बेहतरी संभव है।
बधाई देने वालों में आलोक कुमार वर्मा, निशीथ रंजन तिवारी, रामजन्म निषाद, तारिक एजाज, सोनू मौर्या, अजीजुर्रहमान, तारिक फैसल सभासद, पप्पू, मयंक तिवारी, राहुल सोनकर, अनिल प्रजापति, संजय पांडेय, राजेश अस्थाना, राजेश तिवारी, मोहम्मद खालिद, मुन्ना इदरिशी, मनीष कृष्णा, राजेश्वर, विकास जायसवाल, आदि शामिल रहे।