ATIQ SYNDICATE / प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल लगातार कर रहा था। अतीक मोबाइल फोन के द्वारा चला रहा था अपना सिंडिकेट, मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर को धमकी दी थी और 5 करोड़ रूपए मांगे थे। ATIQ SYNDICATE
ये एस टी एफ द्वारा पूछताछ के खुलासे के बाद आई है। उक्त जानकारी के बाद मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटे असद को 80 लाख रूपए दिए थे, जिसका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया गया था। ATIQ SYNDICATE
सुपुर्द ए खाक हो चुके माफिया अतीक ने धमकी भरा मैसेज लिखा था। मेरा कोई लड़का ना डॉक्टर बनेगा और न वकील बनेगा और सिर्फ हिसाब होना है, इंशाअल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा। ATIQ SYNDICATE